नई दिल्ली। देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर शाहरुख खान और आमिर खान के बयान पर मचे बवाल के बाद बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन ने अपनी राय रखी है।
सनी लियोन ने असहिष्णुता के मुद्दे पर विचार रखते हुए कहा कि ‘असहिष्णुता’ अपने आप में एक रोचक शब्द है। जहां तक भारत में बढ़ रही असहिष्णुता की बात है तो मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है।
सनी लियोन ने कहा कि अगर देश में असहिष्णुता होती तो मैं यहां नहीं होती। मैं भारत से बहुत प्यार करती हूं और यह रहने के लिए सबसे अच्छी जगह है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर वो यहां सुरक्षित नहीं होतीं तो वह यहां रह नहीं रही होतीं।
जब सनी लियोन से आमिर खान के असहिष्णुता पर दिए गए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कभी-कभी लोगों के शब्दों का गलत मतलब निकाल लिया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसा मेरे साथ अक्सर ही होता रहता है।
बता दें सनी लियोन की जल्द ही नई फिल्म ‘मस्तीजादे’ रिलीज होने वाली है और इन दिनों वो फिल्म के एक गाने ‘सुपर गर्ल फ्रॉम चाइना’ की वजह से भी सुर्खियों में छाई हुई हैं।