Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘लव यू आलिया’ मेहमान भूमिका में दिखेंगी सनी लियोन – Sabguru News
Home Entertainment ‘लव यू आलिया’ मेहमान भूमिका में दिखेंगी सनी लियोन

‘लव यू आलिया’ मेहमान भूमिका में दिखेंगी सनी लियोन

0
‘लव यू आलिया’ मेहमान भूमिका में दिखेंगी सनी लियोन
sunny leone to play a cameo in kannada film love you alia
sunny leone to play a cameo in kannada film love you alia
sunny leone to play a cameo in kannada film love you alia

बेंगलुरु। हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री सनी लियोन कन्नड़ फिल्म दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार हैं।

कन्नड़ फिल्म ‘लव यू आलिया’ में सनी मेहमान भूमिका में नजर आएंगी। वह फिल्म में एक विशेष गाने पर थिरकती हुई भी दिखाई देंगी।

sunny leone to play a cameo in kannada film love you alia
sunny leone to play a cameo in kannada film love you alia

फिल्म के निर्देशक इंद्रजीत ने बताया कि सनी को कैमियो की भूमिका के लिए चुना गया है। वह युवा कन्नड़ अभिनेता के साथ कामाक्षी गाने पर भी थिरकेंगी।

वह जून में शूटिंग शुरू कर सकती हैं। सनी के दृश्यों की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद एक विशेष सेट पर इस गाने को फिल्माया जाएगा।

‘लव यू आलिया’ में रविचंद्रन और भूमिका चावला मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि अभिनेता किच्चा सुदीप मेहमान भूमिका में हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here