नई दिल्ली। विस्फोट बल्लेबाज कप्तान डेविड वार्नर (68) की तूफानी पारी, बेन कटिंग के (13 गेंद पर 39 रन और महत्वपूर्ण दो विकेट) हरफनमौला प्रदर्शन और तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की कंजूसी गेंदबाज़ी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को बेंगलुरु में हुए मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 8 विकेट से हराकर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीता।
सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 208 रनों का मजबूत टारगेट दिया। आरसीबी से क्रिस जार्डन को तीन और एस अरविन्द को दो विकेट हासिल हुए। जवाब में आरसीबी सात विकेट खोकर 200 रन कर मैच और खिताब जीतने से चूक गई।
सनराइजर्स पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने लगातान तीन प्लेऑफ जीतकर खिताब अपने नाम किया। उसने एलिमिनिटेर में कोलकाता नाइटराइडर्स और फिर दूसरे क्वालीफायर में गुजरात लायन्स को हराया था।
इससे पहले सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वार्नर, कटिंग और युवराज सिंह के प्रयासों से सात विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। कप्तान वार्नर ने 38 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। कटिंग ने 15 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाये जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं। युवराज ने 23 गेंदों पर 38 रन की दमदार पारी खेली।
सनराइजर्स की ओर से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 23 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को फाइनल में भले ही कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उनकी 13 गेंदों पर रन नहीं बने। उन्होंने चार ओवर में केवल 25 रन दिए कटिंग ने 25 रन देकर दो विकेट लिए।
गेल ने बरिंदर सरां को शुरू में निशाने पर रखा और इस तेज गेंदबाज के पहले दो ओवरों में तीन गगनदायी छक्के लगाए। कटिंग का स्वागत उन्होंने छक्के और चौके से किया और जब मोएजेस हेनरिक्स ने गेंद थामी तो लॉंग ऑन पर सीधा छक्का जड़कर 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। हेनरिक्स के अगले ओवर में उन्होंने लगातार दो चौके और छक्के जड़कर उनके हताश कर दिया। आखिर में कटिंग की गेंद पर उन्होंने थर्डमैन पर हवा में लहराता कैच थमाया।
आरसीबी कप्तान ने सरां पर छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसी ओवर में उनकी गिल्लियां बिखर गई जिससे उनका एक सत्र में 1000 रन पूरे करने का सपना अधूरा रह गया। कोहली ने 16 मैचों में 973 रन बनाए।
बिपुल शर्मा ने अगले ओवर में एबी डिविलियर्स(पांच) को आउट करके सनराइजर्स की कुछ उम्मीदें जगाई। केएल राहुल(11) भी नहीं चल पाए। कटिंग ने उनका आफ स्टंप थर्राया। उम्मीद थी कि वाटसन गेंदबाजी की अपनी कमी की यहां भरपाई करेंगे लेकिन वह भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
स्टुअर्ट बिन्नी(नौ) ने मुस्तफिजुर के इस ओवर में छक्का जड़कर आरसीबी खेमे में कुछ जोश भरा लेकिन आखिरी दो ओवर में 30 रन बनाना आसान नहीं था। ऐसे में बिन्नी रन आउट हो गए। सचिन बेबी ने मुस्तफिजुर की गेंद छह रन के लिए भेजी जिससे अंतिम ओवर में 18 रन का लक्ष्य रह गया था और भुवनेश्वर ने नौ रन देकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
वाटसन को शुरू में वार्नर ने निशाना बनाया जबकि डेथ ओवरों में कटिंग ने उन पर चार छक्के जड़े। वाटसन ने चार ओवर में 61 रन लुटाए। इनमें से 24 रन उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में दिए जिसमें कटिंग के तीन छक्के शामिल हैं। वार्नर ने शुरू में वाटसन ही नहीं बल्कि गेल को भी आक्रमण से हटवाया था।
उन्होंने एस अरविंद ( 30 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर थर्डमैन पर कैच थमाने से पहले केवल 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। आरसीबी को हालांकि पहली सफलता यजुवेंद्र चहल ने धवन को डीप स्क्वायर लेग पर कैच आउट कराकर दिलायी थी जबकि पिंच हिटर मोएजेस हेनरिक्स(चार) नहीं चल पाये थे।
वार्नर ने आईपीएल नौ में कुल 848 रन बनाए। युवराज ने क्रिस जोर्डन(45 रन देकर तीन विकेट) और चहल की गेंदों को छक्के लगाए लेकिन सनराइजर्स की डेथओवरों में तेजी से रन बनाने की उम्मीदों को तब करारा झटका लगा जब दीपक हुड्डा(3) और युवराज तीन गेंद के अंदर पवेलियन लौटे।
जोर्डन की गेंद पर युवराज सही टाइमिंग से शाट नहीं लगा पाए और एक्स्ट्रा कवर में वाटसन ने आगे गोता लगाकर कैच कर दिया। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए।
आखिरी ओवरों में रन बनाने का जिम्मा कटिंग ने बखूबी संभाला। उन्होंने वाटसन पर मिडविकेट पर खूबसूरत छक्का और फिर चौका लगाया लेकिन कोहली ने पारी का आखिरी ओवर फिर से इसी आलराउंडर को सौंप दिया। कटिंग ने अपने इस आस्ट्रेलियाई साथी पर कोई रहम नहीं दिखाया। पहली गेंद चार तो अगली दो गेंद छक्के के लिए गई इनमें से पहला छक्का तो 117 मीटर लंबा था जो स्टेडियम के बाहर चला गया। आखिरी गेंद भी कटिंग ने छक्का जड़ा।