Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इंडिया में ये हैं फेमस सनसेट प्वाइंट, खूबसूरती ऐसी की नजर ठहर जाए - Sabguru News
Home Latest news इंडिया में ये हैं फेमस सनसेट प्वाइंट, खूबसूरती ऐसी की नजर ठहर जाए

इंडिया में ये हैं फेमस सनसेट प्वाइंट, खूबसूरती ऐसी की नजर ठहर जाए

0
इंडिया में ये हैं फेमस सनसेट प्वाइंट, खूबसूरती ऐसी की नजर ठहर जाए
Sunset Point in India has seen such a beautiful place ever

Sunset Point in India has seen such a beautiful place ever
वैसे तो इंडिया में घूमने के लिए कई नेचुरल प्लेस हैं, लेकिन कम ही लोगों को पता है कि यहां सनसेट के एक से बढ़कर एक प्वॉइंट्स भी हैं। यहां से सूरज के निकलने और ढलने का नज़ारा काफी खूबसूरत होता है। इन पलों को कैद करने के लिए फोटोग्राफर्स भी पीछे नहीं हटते हैं। हम आपको इंडिया की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Sunset Point in India has seen such a beautiful place ever
Sunset Point in India has seen such a beautiful place ever
  1.  सनसेट प्वॉइंट, अगुम्बे (कर्नाटक)- सनसेट प्वॉइंट, अगुम्बे (कर्नाटक)
    अगुम्बे सनसेट शिमोगा जिले में वेस्टर्न घाट के सबसे ऊपरी चोटी पर स्थित है। यहां से अरब सागर और वेस्टर्न घाट का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। इसे साउथ का चेरापूंजी भी कहा जाता है।
  2.  सनसेट प्वॉइंट कन्याकुमारी (तमिलनाडु)- सनसेट प्वॉइंट कन्याकुमारी (तमिलनाडु)
    इस जगह से सनराइज और सनसेट दोनों ही बेहद खूबसूरत लगता है। कन्याकुमारी के आसपास कई टूरिस्ट प्लेस हैं। यहां आपके चारो तरफ पानी होता है, जिस वजह से अलग ही नजारा देखने को मिलता है। फोटोग्राफर्स के लिए भी ये जगह काफी मुफीद मानी जाती है।
  3.  पलोलेम तट (गोवा)- पलोलेम तट (गोवा)-ये जगह गोवा के कंकोना इलाके में है। यह अर्धचंद्राकार रूप में बना हुआ है। ताड़ के पेड़ों की वजह से इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। यहां गांव में छोटी-छोटी झोपड़ियां भी बनी हुई हैं, जो सनसेट के वक्त बेहद सुंदर लगती हैं।
  4.  राधानगर समुद्र तट हैवलॉक आइसलैंड (अंडमान)- राधानगर समुद्र तट हैवलॉक आइसलैंड (अंडमान)
    यह सनसेट प्वॉइंट प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से दुनिया भर में फेमस है। पूरे एशिया में इसे सबसे बेहतर सनसेट प्वॉइंट माना जाता है।
  5.  उमीयम झील सनसेट (मेघालय)- उमीयम झील सनसेट (मेघालय)
    इस झील के किनारे जब सनसेट होता है, तब ऐसा लगता है मानो सूरज धीरे-धीरे पानी में डूब रहा है। इस जगह को सबसे खूबसूरत सनसेट प्वॉइंट के रूप में जाना जाता है।
  6.  माथेरन सनसेट प्वॉइंट (महाराष्ट्र)- माथेरन सनसेट प्वॉइंट (महाराष्ट्र)
    माथेरन की घाटी से सुंदर नजारे दिखाई देते हैं। यहां करीब 30 खूबसूरत सनसेट और सनराइज प्वॉइंट हैं, जिसे देखने के लिए टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है।
  7.  कच्छ के रण का सनसेट प्वॉइंट (गुजरात)- कच्छ के रण का सनसेट प्वॉइंट (गुजरात)
    यहां से सनसेट का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। ऐसा लगता है, मानो डूबते सूरत और आपके बीच वहां कोई नहीं है। सिर्फ सफेद रेगिस्तान और सूरज की लालिमा का भव्य नजारा देखने को मिलता है।
  8.  माउंटआबू सनसेट प्वॉइंट (राजस्थान)- माउंटआबू सनसेट प्वॉइंट (राजस्थान)
    माउंटआबू का सनसेट प्वॉइंट नक्की झील के साउथ वेस्ट में है, जो खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां से सनसेट का नजारा काफी अलग और अदभुत होता है।
  9.  पुष्कर का सनसेट प्वॉइंट (राजस्थान)- पुष्कर का सनसेट प्वॉइंट (राजस्थान)
    अरावली पर्वत श्रृंखला दुनिया की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला में से एक है। यह जगह सनराइज और सनसेट के लिए जानी जाती है। यहां लगने वाला ऊंटों और जानवरों का मेला भी काफी मशहूर है।
  10.  राजेंद्र गिरी सनसेट प्वॉइंट (पंचमढ़ी, मध्यप्रदेश) – राजेंद्र गिरी सनसेट प्वॉइंट (पंचमढ़ी, मध्यप्रदेश)
    यहां खूबसूरत बगीचों और प्राकृतिक नजारों के बीच सनराइज और सनसेट होता है। पंचमढ़ी हिल स्टेशन को ‘सतपुड़ा की रानी’ भी कहते हैं।

ये भी पढें :-