वायनाड। मलयाली फिल्मों के अभिनेता ममूटी साबुन के एक विज्ञापन को लेकर परेशानी में घिर गए हैं क्योंकि ‘गोरा बनाने वाले साबुन’ से वांछित परिणाम ना मिलने के बाद एक व्यक्ति ने अभिनेता और उत्पादक से मुआवजा दिलाने के लिए एक उपभोक्ता अदालत का रुख किया है।
उपभोक्ता अदालत में जब शिकायत सुनवाई के लिए आई तब राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेेता के वकील ए एंटनी ने और समय मांगा जिसके बाद मामले की सुनवाई के लिए 12 अक्ूतबर की तारीख तय की गई।
जिले में मूर्तिकार का काम करने वाले शिकायतकर्ता के चाथू ने कहा कि ममूटी जिस ‘इंद्रलेखा’ साबुन का प्रचार करते हैं वह उसका पिछले एक साल तक इस्तेमाल करता रहा लेकिन वह परिणामों से ‘निराश’ है।
उसने कहा कि ममूटी जिनका कद इतना प्रभावशाली है, उन्हें लोगों को धोखा नहीं देना चाहिए था। विज्ञापन में 63 साल के अभिनेता ‘गोरी और चमकदार त्वचा’ के लिए इस साबुन का इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं।