चेन्नई। एक्शन और खास स्टाइल के लिए मशहूर दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को सोमवार को उस समय अजीबो गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब वह बगैर पासपोर्ट मलेशिया जाने के लिए यहां अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।
हवाई अड्डा के सूत्रों ने बताया कि रजनीकांत मलेशिया जाने के लिए करीब साढे ग्यारह बजे हवाई अड्डा पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि वह अपना पासपोर्ट घर पर ही भूल आए। रजनीकांत ने तत्काल इसकी सूचना अपने एक सहायक को दी। उनका सहायक भागते-गिरते हवाई अड्डा पहुंचा और तब जाकर अभिनेता ने राहत की सांस ली।
इस बीच हवाई अड्डे के लाउंज में रजनीकांत को मीडिया ने घेर लिया। मीडिया से संक्षिप्त बातचीत के दौरान रजनीकांत ने उन्हें पद्म विभूषण से नवाजे जाने के लिये केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार का शुक्रगुजार हूं।
रजनीकांत अपनी नई फिल्म ‘कबाली’ के कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों के फिल्मांकन के लिए मलेशिया जा रहे थे। उन्होंने बताया कि यह फिल्म पूर्णता के अंतिम चरण में हैं। उनके साथ फिल्म के निर्माता कलाईपुली एस थानु भी थे।
दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग कुछ महीने पहले इसी हवाई अड्डे पर की गई थी। पी रणजीत निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत एक प्रौढ डॉन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में राधिका आप्टे, धनशिका और कलाईरासन की भी प्रमुख भूमिका है। फिल्म का संगीत संतोष नारायण ने दिया है।