सीहोर। बुदनी के समीपवर्ती ग्राम पंचायत देवगांव में पुराने गांव की सडक़ पर 14 अगस्त की सुबह 6 बजे से एक नागिन सडक़ किनारे एक वृक्ष के नीचे बैठी है जो कि स्थानीय एवं क्षेत्र की जनता के लिए चर्चा का विषय वन गई है।
चर्चा तो यहा तक है की नागिन का पहला फोटो खीचंने पर नागिन की फोटो के साथ एक लडकी की छाया की फोटो भी दिखाई दे रही है जिसके कारण जनता इसे देवीय चमत्कार और किसी लडक़ी का पुनर्जन्म भी मान रहे है।
ग्राम के श्रद्धालुओ द्वारा नागिन को दूध पिलाने के लिए एक पात्र में दूध पिलाने के लिए एक पात्र में दूध रखा परन्तु नागिन ने दूध में मुंह भी नहीं डाला है।
ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को पुराने देवगांव का एक युवक प्रतिदिन भी भांति प्रात: 6 बजे दौड़ लगाने हेतु पुराने गांव से नए गांव तक दौड लगाने जा रहा था कि 6 बजे के लगभग उसे पुराने गांव से लगभग 100 मीटर की दूरी पर सडक़ के बीचो बीच एक नागिन फन फैलाए बैठी दिखाई दी।
वह कुछ देर रुक कर उसके वाजू से दौडने चला गया व नए देवगांव में जाकर अपने मित्र पप्पू भाल्लावी के लडक को बताया तो पप्पू मालवी का लडका उसे देखने घटना स्थल पर पहुॅचा व अपने मोबाईल से नागिन की फोटो खींची तो उसे नागिन के साथ एक लडकी की परछाई भी फोटो में दिखाई दी।
इस फोटो की चर्चा धीरे धीरे जैसे ही कानो कान खबर के फैलते ही नागिन को देखने के लिए भीड आने लगी व उसके विषय में तरह-तरह की अफवाएं फैलाने लगी।
ग्रामीणो के द्वारा जिस स्थान पर नागिन बैठी है उसके चारो और चबूतरे का निर्माण शुरु कर दिया गया है। विशेष उल्लेखनीय बात यह है कि पिछले 5 दिनो से नागिन उस स्थान से हटी नहीं है और न किसी से भयभीत हुई है दूर दराज से श्रद्धालू नागिन के दर्शनो के लिए आ रहे है।