जोधपुर। अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के आरोपी आसाराम बापू के समर्थकों का जोधपुर में उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। आसाराम को सुनवाई पर लाने के दौरान ये समर्थक पुलिस के काबू में नहीं आते हैं। आसाराम के निकट जाने के लिए ये पुलिस से भी भिडऩे को तैयार रहते हैं।
बुधवार को भी आसाराम के ये समर्थक बेकाबू हो गए। तब पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उनके वाहनों के टायरों की हवा निकाल दी। साथ ही समर्थकों की एक सिटी बस भी जब्त की। कुछ उत्पाती समर्थकों को पकडक़र अपने साथ वाहनों में बिठाया और शहर से दूर ले जाकर छोड़ दिया।
आसाराम के समर्थकों की संख्या जोधपुर में पिछले कुछ दिनों से बढ़ गई है। ये समर्थक आसाराम के नजदीक जाने के लिए कानून का उल्लंघन करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। आसाराम को सुनवाई के लिए जब जेल के वाहन में जेल से अदालत तक ले जाया जाता है तो ये समर्थक अपने वाहनों को आसाराम के वाहन के आगे-पीछे व साथ लेकर चलते हैं।
कई समर्थक कोर्ट के बाहर आसाराम के वाहन को रोकने व उस पर चढऩे का प्रयास करते हैं। इन समर्थकों को आसाराम से दूर रखने के लिए पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
बुधवार को भी इन समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। सिटी बस में भरकर कोर्ट परिसर के बाहर पहुंचे आसाराम के समर्थकों ने पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार किया। वे आसाराम के नजदीक जाने लगे। उनके बेकाबू होने पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया और उनकी सिटी बस जब्त कर ली। कुछ उत्पाती समर्थकों को पकडक़र पुलिस के वाहन में बिठाया और कोर्ट परिसर से दूर ले गई।
डीएसपी चंचल मिश्रा को कड़ी सुरक्षा
भीलवाड़ा जिले की माण्डल पुलिस उपाधीक्षक चंचल मिश्रा बुधवार को भी कड़ी सुरक्षा के बीच सुनवाई पर उपस्थित हुईं। आसाराम से सख्ती से बात करने पर उनकी हत्या की सुपारी दी गई थी। गत दिनों गुजरात के अहमदाबाद में एक मामले में पकड़े गए शॉर्प शूटर कार्तिक हल्दर ने वहां की क्राइम ब्रांच की टीम को यह जानकारी दी थी। इसके बाद मिश्रा की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
उनके साथ एक की जगह दो गनमैन लगाए गए हैं साथ ही उनके अजमेर तिराहे स्थित आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। डीएसपी चंचल मिश्रा जब मामले की सुनवाई के लिए जोधपुर आई तब उनकी सुरक्षा में गनमैन तैनात थे। यहां भी पुलिस की तरफ से उन्हें पूर्ण सुरक्षा मुहैया करवाई गई।