नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि में अस्थायी मंदिर की छत पर लगे कपड़े को बदलने के लिए अपनी अनुमति दे दी है। न्यायालय ने इस काम की निगरानी के लिए फैजाबाद के जिलाधिकारी को नियुक्त किया हैं।
सुप्रीमकोर्ट ने सोमवार को दिए अपने आदेश में अस्थायी मंदिर की छत के कपडे को बदलने के निर्देश दे दिए हैं। न्यायालय ने कहा है कि अस्थायी छत को बदलने के काम को स्थानीय न्यायालय के दो वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जाए।
जानकारी हो कि इससे पहले गत शुक्रवार को सुप्रीमकोर्ट ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान श्रीराम जन्मभूमि के समीप सुविधाओं की कमी की ओर दिलाते हुए कहा था कि दोनों सरकारें श्रीराम जन्मभूमि स्थल के समीप यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने पर विचार करें।
इससे पहले भी अदालत ने भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी पर केंद्र से जवाब देने को कहा था। स्वामी ने कहा था कि तीर्थयात्री पीने का पानी व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की अपर्याप्त व्यवस्था से तीर्थयात्रियों को कठिनाई होती हैI