Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
union Budget presentation row : supreme court asks petitioner to show provisions violated by centre in advancing budget
Home Breaking बजट पेश करने से रोकने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार

बजट पेश करने से रोकने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार

0
बजट पेश करने से रोकने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार
union Budget presentation row : supreme court asks petitioner to show provisions violated by centre in advancing budget
union Budget presentation row : supreme court asks petitioner to show provisions violated by centre in advancing budget
union Budget presentation row : supreme court asks petitioner to show provisions violated by centre in advancing budget

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा चुनाव से पहले बजट पेश करने से रोके जाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।

कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा है कि किस कानून के तहत बजट रोका जा सकता है। मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी। चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता मनोहरलाल शर्मा से पूछा कि बताइए कि इस मामले में किस कानून का उल्लंघन हुआ है।

आप इस बारे में तैयारी करके आएं और कोर्ट को बताएं। याचिका में कहा गया है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। इस वजह से इस समय बजट पेश करना आचार-संहिता का उल्लंघन होगा।

इसे मार्च के बाद पेश किया जाना चाहिए क्योंकि इस बीच पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की जा चुकी है।