Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Supreme court gives verdict on nitish katara murder case
Home Breaking नितीश कटारा हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने किया विकास यादव को 25 साल की सजा का ऐलान

नितीश कटारा हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने किया विकास यादव को 25 साल की सजा का ऐलान

0
नितीश कटारा हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने किया विकास यादव को 25 साल की सजा का ऐलान
Nitish Katara case, Supreme Court upholds conviction of three accused
Nitish Katara case, Supreme Court upholds conviction of three accused
Nitish Katara case, Supreme Court upholds conviction of three accused

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नितीश कटारा हत्याकांड में सजा का ऐलान कर दिया है। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार विकास यादव को 25 तथा सुखदेव पहलवान को 20 साल की सजा सुनाई है। कटारा की हत्या फरवरी 2002 को हुई थी।

नितीश कटारा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता डीपी यादव की पुत्री से शादी की थी। इससे खफा होकर उनके पुत्र विकास यादव, भतीजे विशाल यादव पर सुखदेव पहलवान ने उसकी हत्या कर दी थी। क्षत विक्षत हालत में नितीश का शव खुर्जा के पेड़ मिला था। इतनी निर्दयता से उसे मारा गया था कि उसके शव की पहचान के लिए भी डीएनए टेस्ट करवाना पड़ा था। बाद में नितीश की माँ नीलाम कटारा ने इसकी fir दर्ज करवाई। इसके बाद लोअर कोर्ट और हाइकोर्ट ने उसे सजा सुनाई। हाइकोर्ट ने विकास और विशाल को 30-30साल की और सुखदेव पहलवान को 25 साल की सजा सुनाई थी। विकास और सुखदेव यादव ने इस निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में chalange किया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सजा सुनाई। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार विशाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपील नही की थी इसलिए उसकी 30 साल की सजा बरकरार रहेगी। ये हाई प्रोफाइल ऑनर किलिंग का मामला था।