नई दिल्ली। चिंकारा शिकार मामले में राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा अभिनेता सलमान खान को बरी किए जाने के खिला राजस्थान सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान को नोटिस जारी किया है।
राजस्थान सरकार ने सलमान खान को दो चिंकारा के अलग-अलग शिकार के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के फैसले को चुनौती दी है। साल 1998 में काला चिंकारा शिकार मामले में निचली अदालत ने सलमान को पांच साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद सलमान ने राजस्थान हाईकोर्ट में अपील की थी।
राजस्थान हाई कोर्ट ने गवाह के अभाव में सलमान को बरी कर दिया था। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि यह बात साबित नहीं होती कि सलमान ने चिंकारा को अपने लाइसेंसी बंदूक से मारा था।
इस फैसले के बाद मामले का मुख्य गवाह हरीश दुलानी सामने आया और उसने कहा कि अगर उसे सुरक्षा दी जाएगी तो वो गवाही देगा। उसके बाद राज्य सरकार ने उसे सुरक्षा देने का फैसला किया।