नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस यूयू ललित ने आसाराम के बेटे नारायण साईं की जमानत अर्जी पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। नारायण साईं के खिलाफ पुलिस को रिश्वत देने का आरोप है।
आपको बता दें कि नारायण साईं पिछले तीन सालों से सूरत की जेल में दो बहनों से रेप में आरोप में बंद है। गुजरात हाईकोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है।
नारायण सांईं के खिलाफ आरोप है कि रेप केस के आरोप में जब उससे पूछताछ होनी थी तो क्राइम ब्रांच ने पुलिसकर्मियों, डॉक्टर और न्यायिक अधिकारियों को रिश्वत देने की साजिश का खुलासा किया।
फरवरी 2014 में सूरत पुलिस ने सांई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत स्पेशल कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था।