नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई डांस बार मामले में महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई और कोर्ट के पहले जारी आदेश का पालन नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है।
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मुंबई डांस बार मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) लाइसेंसी को 25 अप्रेल को कोर्ट में हाज़िर होने को कहा।
साथ ही, कोर्ट द्वारा जारी निर्देशों के पालन के लिए राज्य सरकार ने क्या किया इसे बताने के लिए महाराष्ट्र सरकार को हलफनामा दायर करने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने राज्य सरकार पर सवाल उठाया कि उसके आदेश के पालन के लिए कितने प्रयास किए गए। कोर्ट ने डांस बार मालिकों को लाइसेंस देने के लिए सीमा तय की थी जिसका पालन राज्य सरकार ने नहीं किया।