नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के एक 16 वर्षीय नाबालिग के अपहरण और उसकी हत्या के दो दोषियों की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है।
दोनों की फांसी के लिए 25 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट मामले पर 24 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।
सलमान खान को बरी करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची राजस्थान सरकार
नाबालिग लड़के का अपहरण करने के बाद उसके परिजनों से पचास लाख फिरौती मांगी गई थी। फिरौती न देने पर उसकी हत्या कर दी गई थी। ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में दो दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी जिसे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बरकरार रखा था।
छह साल की बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद
सुप्रीम कोर्ट ने भी दोनों की अपील खारिज कर दी थी। इसके बाद दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल की थी। मामले की सुनवाई जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी।