Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गर्मी की छुट्टियों में करीब 5,300 मामलों पर सुनवाई करेगा सुप्रीमकोर्ट - Sabguru News
Home Breaking गर्मी की छुट्टियों में करीब 5,300 मामलों पर सुनवाई करेगा सुप्रीमकोर्ट

गर्मी की छुट्टियों में करीब 5,300 मामलों पर सुनवाई करेगा सुप्रीमकोर्ट

0
गर्मी की छुट्टियों में करीब 5,300 मामलों पर सुनवाई करेगा सुप्रीमकोर्ट
Supreme Court to hear about 5,300 cases during summer vacation
Supreme Court to hear about 5,300 cases during summer vacation
Supreme Court to hear about 5,300 cases during summer vacation

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट 11 मई से शुरू हो रही गर्मी की छुट्टियों के दौरान करीब 5,300 मामलों पर सुनवाई करेगा। उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री ने अग्रिम नियमित सुनवाई मामलों की एक सूची जारी की जिनपर दो अवकाश पीठ सुनवाई करेंगी।

सूची के अनुरूप उच्चतम न्यायालय छुट्टी के दौरान 5,298 मामलों पर सुनवाई करेगा। छुट्टियां दो जुलाई को खत्म हो जाएंगी। ये 5,298 मामले तीन तलाक, व्हाट्सऐप उपयोगकर्ता के डेेटा की हिफाजत, अवैध आव्रजन और नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई के लिए तीन सांवैधानिक पीठों के गठन के प्रस्ताव के अलावा हैं।

नोटिस में कहा गया कि अगर किसी मामले में पेश हो रहा कोई वकील या पक्ष न्यायालय के निर्देश के अनुरूप सूचीबद्ध मामलों से इतर अग्रिम नियमित सुनवाई मामलों की सूची में शामिल कोई भी विषय हाथ में नहीं लेना चाहता है तो वे गर्मी की छुट्टियों के दौरान अवकाश पीठ के सामने मामला सूचीबद्ध ना करने के लिए दूसरे पक्ष को प्रति सौंपने के बाद 28 अप्रेल को या उससे पहले अतिरिक्त रजिस्ट्रार सूचीकरण को अपना लिखित अनुरोध दे सकते हैं।

इसमें कहा गया कि मामलों की उपरोक्त श्रेणियों के अलावा स्वीकार्य श्रेणियों के तैयार मामले जिनमें छुट्टियों के दौरान मामले सूचीबद्ध करने के लिए पक्षों, दोनों पक्षों के वकीलों की मंजूरी दी गई है, अवकाश पीठ के सामने सूचीबद्ध किए जाएंगे और अतिरिक्त रिजस्ट्रार सूचीकरण को 28 अप्रेल को या उससे पहले इस तरह के अनुरोध भेजे जाने की जरूरत हो सकती है।