सूरत। सूरत जिला न्यायालय में प्रेक्टिस करने वाले वकीलों का नाम, पता, मोबाइल नंबर समेत की जानकारी अब ऑनलाइन मिलेगी। इसके लिए सूरत जिला वकील मंडल की ओर से अगस्त महीने में बार एसोसिएशन की वेबसाइट लॉन्च की जा रही है। मंगलवार को आयोजित मंडल की सामान्य सभा में इस पर निर्णय किया गया।
वकील मंडल के प्रमुख जनक देसाई ने बताया कि सभी विभागों में कामकाज ऑनलाइन हो रहा है, ऐसे में वकील मंडल की जानकारी भी ऑनलाइन मिल सके इसके लिए वेबसाइट लॉन्च करने का निर्णय किया गया है। वेबसाइट पर वकीलों की जानकारी के अलावा कानून के विषयों को लेकर भी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
इसके अलावा सभा में सर्टिफिकेट ऑफ प्रेक्टिस को लेकर भी चर्चा की गई। इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला स्पष्ट होने तक इंतजार करने का निर्णय किया गया। इससे पहले मंडल के सदस्य आर.जी.शाह ने प्रेक्टिस सर्टिफिकेट लेकर बार काउन्सिल ऑफ इंडिया को भेजे गए पत्र की जानकारी दी और इसे वकीलों के हित में बताया, लेकिन वकीलों ने एक सूर में इसका विरोध किया।
आखिरकार सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया फिलहाल यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, सुप्रीम कोर्ट में मामला स्पष्ट होने तक इंतजार किया जाए। इसके अलावा प्रोहीबीशन और कम सजा वालों लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने को लेकर भी चर्चा की गई।