Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
40 साल से अलग रह रहे दंपती का मीडिएशन सेंटर के जरिए मिलन - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad 40 साल से अलग रह रहे दंपती का मीडिएशन सेंटर के जरिए मिलन

40 साल से अलग रह रहे दंपती का मीडिएशन सेंटर के जरिए मिलन

0
40 साल से अलग रह रहे दंपती का मीडिएशन सेंटर के जरिए मिलन

surat news

सूरत। वैवाहिक जीवन के चालीस साल बीत जाने के बाद अलग हुए दंपती का जिला न्यायालय में कार्यरत मीडिएशन सेंटर के जरिए दोबारा मिलन हुआ। मीडिएयटर के प्रयासों से आखिरकार दोनों के बीच का मनमुटाव खत्म हो गया और वे साथ रहने को तैयार हो गए।

कोट क्षेत्र निवासी सीता जरीवाला ने पति किशोर जरीवाला के खिलाफ मीडिएशन सेंटर में प्री-लिटीगेशन अर्जी दायर की थी। अर्जी में उसने लिखा था कि उनके विवाह को चालीस साल हो चुके है और संतान में उन्हें दो बेटे तथा दो बेटियां है। सभी विवाहित है, लेकिन कुछ समय से पति उसे स्वतंत्र तौर पर जीने नहीं देते है और कहीं जाने भी नहीं देते।

पति की प्रताडऩा के कारण सुखी परिवार में विवाद शुरू हो गया है और शांति भंग हो रही है। इसी वजह से वह पति से अलग होकर अठवा क्षेत्र में रहने वाले बड़े बेटे के यहां रह रही है। वृद्घ दंपती के बीच विवाद का मामला मीडिएशन सेंटर में पहुंचने पर दोनों पक्षों के बीच समझौता करने के लिए मीडिएटर के तौर पर वकील बकुल जोबनपुत्रा की नियुक्ती की गई।

उन्होंने दोनों पक्षों को सेंटर में बुलाया और दोनों पक्षों को सुना। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। कई सवाल भी उठाए और अपना-अपना पक्ष भी रखा। दोनों का पक्ष सुनने के बाद स्पष्ट हुआ कि उनके बीच सिर्फ एक-दूसरे के विचार अलग-अलग होने से यह परिस्थिति का निर्माण हुआ है।

इसके बाद सेंटर में दंपती के साथ साथ उनके बेटे-बहू, बेटी और जमाइयों को भी बुलाया गया और सभी के बीच चर्चा कर समझौता किया गया। चर्चा के अंत में दंपती ने अपनी भूलों का स्वीकार करते हुए एक दूसरे से माफी मांगी। इसके बाद आगे से साथ में रहने, साथ में घूमने जाने और खुशी से रहने का तय कर दोनों साथ रहने चले गए।