Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
surat Medical girl student cheated on pretext of live in relationship
Home Gujarat Ahmedabad मेडिकल छात्रा को लीव इन रिलेशनशिप झांसा देकर बनाया मैरिज सर्टिफिकेट

मेडिकल छात्रा को लीव इन रिलेशनशिप झांसा देकर बनाया मैरिज सर्टिफिकेट

0
मेडिकल छात्रा को लीव इन रिलेशनशिप झांसा देकर बनाया मैरिज सर्टिफिकेट
surat Medical girl student cheated on pretext of live in relationship
surat Medical girl student cheated on pretext of live in relationship
surat Medical girl student cheated on pretext of live in relationship

सूरत। मेडिकल छात्रा को अमरीका जाने में सहुलियत के लिए लीव इन रिलेशनशिप करार बनवाने का झांसा देकर उसके सहपाठी ने मैरिज सर्टिफिकेट बनवा दिया। इस बात की जानकारी होने पर 23 वर्षीय पीडि़ता ने युवक समेत चार जनों के खिलाफ महीधरपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

पुलिस के मुताबिक उत्तर गुजरात के पालनपुर निवासी डॉ. राजेश पटेल ने पूणागाम निवासी डॉ. वनिता (बदला हुआ नाम) के साथ नियोजित साजिश के तहत धोखाधड़ी की। राजेश ने मुंबई में किराए पर मकान लेने व अमरीका जाने में सहूलियत होने के बहाने वनिता को लीव इन रिलेशनशिप का इकरार नामा बनवाने के लिए तैयार किया और उसकी जगह मैरिज सर्टिफिकेट बनवा दिया।

राजेश व वनिता ने वढवाण मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया वहीं पर दोनों के बीच मित्रता हुई थी। दोनों आगे पढऩे के लिए अमरीका जाना चाहते थे। अमरीका जाने की तैयारी के लिए उन्होंने गत वर्ष मुंबई की एक कॉलेज में छह माह के प्रिपरेशन कोर्स में एडमिशन लिया था।

नियोजित साजिश के तहत मार्च में राजेश महीधरपुरा स्थित नागरशेरी में मिला और उसे लीव इन रिलेशनशिप का इकरार नामा बनवाने के बारे में बताया। उसने पीडि़ता के फर्जी हस्ताक्षर कर उसके नाम पर १०० रुपए का स्टाप और मैरेज आवेदन पत्र खरीदा।

फिर पीडि़ता से इकरार नामे के कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिए और उन दस्तावेजों की नॉटरी करवा दी। जिसमें उसके भाई मनीष व रिश्तेदार अश्विन पटेल तथा वडोदरा निवासी परिचित मनहर जॉनी से बतौर गवाह हस्ताक्षर करवाए।

बाद में जब पीडि़ता को इस बात की जानकारी हुई तो उसने राजेश व उसके साथियों के खिलाफ महीधरपुरा थाने में लिखित शिकायत दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज किया।