सूरत। एज्युकेशन ट्रस्ट को ट्रैफिक आइलैंड आवंटीत करने के बदले में 20 हजार रुपए की घूस लेते हुए स्थाई समिति के अध्यक्ष कार्यालय के स्टेनो को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अरेस्ट कर लिया। ब्यूरो ने मनपा मख्यालय में जाल बिछाकर उक्त कार्रवाई की।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुताबिक घूस लेेने के आरोप में अरेस्ट कर्मचारी का नाम अश्विन किरण देसाई है और वह सूरत महानगपालिका के मुयालय में स्थाई समिति के अध्यक्ष के कार्यालय में स्टेनो के तौर पर सेवारत है।
शहर की एक एज्युकेशन ट्रस्ट की ओर से उन्हें ट्रैफिक आइलैंड आवंटित किया जाने के लिए आवेदन किया गया था, यह आवेदन स्वीकारने के बदले में स्टेनो अश्विन देसाई ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
इसकी शिकायत आवेदक ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दी। ब्यूरो के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह मनपा मुयालाय में जाल बिछाया और स्टेनो अश्विन देसाई को आवेदक से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ धर-दबोचा।