सूरत। पीपी सवाणी समूह की ओर से १११ युगलों के सामूहिक विवाह समारोह के दो दिन पहले आयोजित मेहंदी की रस्म गिनीज बुक में दर्ज हो गई। गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक साथ 521 युवतियों के मेहंदी रचाई गई।
इस उपलब्धि का प्रमाण-पत्र और मोमेंटो रविवार को विवाह आयोजन के दौरान दिया जाएगा। महेश सवाणी ने बताया कि मोटा वराछा में सायण-गोथाण रोड स्थित लक्ष्मीबा फार्म में सुबह साढ़े दस बजे से शाम सात बजे तक आयोजित मेहंदी रस्म में एक साथ ५२१ युवतियों ने मेहंदी रचाई। इस आयोजन को लेकर सवाणी ग्रुप पहले से आश्वस्त था इसलिए गिनीज बुक प्रबंधन को भी इसकी जानकारी दी गई थी।
गिनीज बुक की प्रतिनिधि लंदन की अन्ना ऑर्फोर्ड के समक्ष आयोजित मेहंदी रस्म में युवतियों की मौजूदगी को दर्ज किया गया। जिसके बाद गिनीज बुक प्रतिनिधियों ने यह अवार्ड देने का ऐलान कर दिया। पूरे आयोजन के दौरान कुल १३७७ युवतियों-महिलाओं ने मेहंदी रचाई।
सवाणी ग्रुप अब रविवार को होने वाले विवाह समारोह के दौरान सफाई व्यवस्था बनाए रखने में भी वर्ल्ड रेकर्ड अपने नाम करने की तैयारी में जुटा है। अब तक किसी सार्वजनिक समारोह में सफाई बनाए रखने के लिए वल्र्ड रेकर्ड चीन के नाम है।
इसके लिए मोटा वराछा-अब्रामा रोड स्थित सवाणी फार्म में शुक्रवार सुबह विवाह समारोह के दौरान सफाई अभियान में जुटने वाले कार्यकर्ताओं की गिनती की गई। इसके परिणाम का ऐलान ३० नवम्बर को विवाह समारोह के दौरान सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के बाद किया जाएगा। उसी दौरान मेहंदी रस्म का गिनीज बुक प्रमाण-पत्र और मोमेंटो भी अवार्ड किया जाएगा।