Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
surat news
Home Gujarat Ahmedabad पिन नंबर के सहारे ढूंढे जा रहे हैं रिटर्न फाइल नहीं करने वाले

पिन नंबर के सहारे ढूंढे जा रहे हैं रिटर्न फाइल नहीं करने वाले

0
पिन नंबर के सहारे ढूंढे जा रहे हैं रिटर्न फाइल नहीं करने वाले
sales tax department surat
sales tax department surat
sales tax department surat

सूरत। अब तक आयकर विभाग पैन कार्ड के सहारे रिटर्न फाइल नहीं करने वालों को ढूढ़ रहा था, लेकिन अब विभाग पिन नंबर के सहारे ऐसे लोगों तक पहुंच रहा है।

जिन लोगों ने महंगे सौदो में पैन कार्ड नहीं बताया ऐसे करदाताओं को उनके पते के पिन नंबर के आधार पर ढूंढा जा रहा है। अब तक ऐसे 600 से अधिक लोगों को आयकर विभाग नोटिस भेज चुका है।

आयकर विभाग के लिए पहले पैनकार्ड रामबाण के समान था। जिन लोगों ने महंगे सौदों में पैन कार्ड नंबर लिखा हो लेकिन रिटर्न फाइल में वह सौदा नहीं दिखाया हो ऐसे लोगों को नोटिस भेज रहा था। लेकिन अब से पिन कार्ड भी विभाग के लिए मददगार बन रहा है।

कई लोग अपने सौदे में पैनकार्ड नंबर नहीं बताते। ऐसे लोगों को जानकारी एकत्रित कर विभाग ने उनके शहर या गांव के पिन नंबर के आधार पर ढूंढकर नोटिस भेजना शुरू किया है। यह नोटिसे तीन चरण में भेजी जाएगी। अब तक दो चरण समाप्त हो चुके हैं और जल्द ही तीसरा चरण शुरू होगा।