सूरत। एक्साईज एन्ड सर्विस टैक्स डिपार्टमेन्ट ने लंबे समय बाद कार्रवाई करते हुए जांच में कोताही बरतने वाले तीन को सस्पेंड कर दिया। इसमें एक सुप्रिन्टेन्डेन्ट और दो इंस्पेक्टर शामिल है।
सर्विस टैक्स विभाग के सूत्रों के अनुसार प्रिवेन्टीव-1 की टीम को घोड़दौड़ रोड पर अरिहंत ग्रुप के राधे कोर्पोरेशन के यहां से बड़ी रकम की सर्विस टैक्स चोरी मिलने की जानकारी मिली थी, इस जानकारी के आधार पर विभाग ने 4 अक्टूबर को वहां सर्च की कार्रवाई की थी।
उस समय वहां 14 लाख रुपए की टैक्स चोरी मिली थी जो कि उसने 6 अक्टूबर को जमा कर दिया, लेकिन जांच के दौरान अधिकारियों पर कई तरह के आरोप लगे थे। बताया जा रहा है कि वहां पर कई एजंट थे लेकिन जान बूझकर सिर्फ एक यो दो से निवेदन लेकर छोड़ दिया।
बड़े पैमाने पर शिकायत होने पर उच्च अधिकारियों ने सर्च अधिकारी सुप्रिन्टेन्डेन्ट पुखराज सिंघवी का डिवीजन में तबादला कर दिया। सूरत-1 कमिश्नर विरेन्द्र चौधरी ने बताया कि इसी सिलसिले में जांच करते हुए 16 दिसंबर को पुन: राधे कोर्पोरेशन के भागीदार और उसके ब्रोकर्स के सात ठिकानों पर कार्रवाई की गई।
इसमें कई दस्तावेज और दो कंप्यूटर जब्त किए। प्राथमिक तौर पर यहां से 14 लाख रुपए से बहुत अधिक टैक्सचोरी मिलने का अनुमान है।
यह देखकर अधिकारी दंग रह गए और उन्होंने जांच में लापरवाही बरतने के मामले में सुप्रिन्टेन्डेन्ट पुखराज सिरवी, इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह और राजेश कुमार मीणा को सस्पेंड कर डिपार्टमेन्टल डिसीप्लीनरी की जांच शुरू की है।