Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एक था राजा, एक थी रानी से तीन कलाकार बाहर – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood एक था राजा, एक थी रानी से तीन कलाकार बाहर

एक था राजा, एक थी रानी से तीन कलाकार बाहर

0
एक था राजा, एक थी रानी से तीन कलाकार बाहर
surekha Sikri, chetan Hansraj and zaan khan out from ek tha raja ek thi rani
ek tha raja ek thi rani
surekha Sikri, chetan Hansraj and zaan khan out from ek tha raja ek thi rani

मुंबई। जीटीवी के शो एक था राजा एक थी रानी में बड़े फेरबदल की खबर मिल रही है। हाल ही में इस शो में इकबाल खान को जोड़ा गया था। अब खबर आ रही है कि शो के तीन बड़े कलाकारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

बाहर होने वाले कलाकारों में सुरेखा सीकरी, चेतन हंसराज और जान खान के नाम हैं। तीनों के अलग होने के कारण अलग अलग कहा जा रहे हैं।

जान खान का अपने ट्रैक से प्राब्लम थी इसलिए चेतन हंसराज के ट्रैक को खत्म कर दिया गया और सुरेखा सीकरी की तारीखों का क्लैश किसी और शो से हो रहा था। चैनल की ओर से संकेत मिले हैं कि आने वाले शो में कई और कलाकारों की छुट्टी की जा सकती है।