नई दिल्ली। टायर कंपनी सिएट ने भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ एक करार किया है। इस करार के अनुसार रैना अब क्रिकेट के हर प्रारुप में अपनी बैट पर तीन साल तक सिएट लोगो का इस्तेमाल करेेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से धर्मशाला में शुुरु हो रही ट्वंटी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में रैना के बल्ले पर अब सिएट का लोगो नजर आएगा।
क्रिकेट के हर प्रारुप में शतक ठोकने वाले 28 वर्षीय रैना के नाम टेस्ट मैच में एक शतक और पांच अर्धशतक, एकदिवसीय में पांच शतक और 35 अर्धशतक तथा ट््वंटी-20 में एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं।
सिएट के प्रबंध निदेशक अनंत गोयंका ने कहा कि क्रिकेट मैचों के दौरान सुरैश रैना के बल्ले पर सिएट का लोगो देखकर हमें बहुत खुशी होगी। हमने रैना के साथ इसलिए अपना करार किया क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट टीम के नौजवान और विस्फोटक खिलाड़ी है।
सिएट के साथ जुडऩे पर सुरेश रैना ने कहा कि सिएट जैसे ब्रांड के साथ जुडऩा बड़े सम्मान की बात है। सिएट क्रिक्रेट से काफी लंबे समय से जुड़ा हुआ है और मैं इस करार से उत्साहित हूं।