इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि अगर नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया गया तो उनका देश अपने लोगों और भू-भाग की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा और इसका करारा जवाब देगा।
पाकिस्तानी समाचारपत्र डॉन के मुताबिक नवाज शरीफ ने कहा कि हम किसी भी हमले से अपने देश की रक्षा करेंगे। पूरा देश हमारी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। नवाज ने कहा कि कश्मीर विभाजन का अधूरा एजेंडा है, जिसे छोड़ा नहीं जा सकता।
समाचारपत्र डॉन के मुताबिक शुक्रवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें भारत द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन और कश्मीर के हालात पर विचार किया गया।
गौरतलब है कि बुधवार देर रात भारत ने पाक के हिस्से वाले कश्मीर में आतंकियों के लांच पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए थे। हालांकि पाकिस्तान ने इसे सर्जिकल स्ट्राइक नहीं मानते हुए महज फायरिंग करार दिया था।
कैबिनेट की बैठक में भी भारत की कार्रवाई को सर्जिकल स्ट्राइक नहीं माना गया। कैबिनेट का मानना था कि भारत ने द्विपक्षीय समझौतों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सरासर उल्लंघन किया है।
बैठक के बाद नवाज शरीफ ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए भारतीय कार्रवाई एक बड़ा खतरा बन गई है।
यह भी पढें
surgical strikes संबंधी और खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें
https://www.sabguru.com/india-hits-pakistan-terror-launchpads-surgical-strikes-along-loc/