Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Surgical strikes sparks high alert in states bordering pakistan
Home Breaking पंजाब में सीमा से सटे गांव खाली कराए गए, यूपी में भी अलर्ट

पंजाब में सीमा से सटे गांव खाली कराए गए, यूपी में भी अलर्ट

0
पंजाब में सीमा से सटे गांव खाली कराए गए, यूपी में भी अलर्ट
Surgical strikes sparks high alert in states bordering pakistan
Surgical strikes sparks high alert in states bordering pakistan
Surgical strikes sparks high alert in states bordering pakistan

चंडीगढ़। भारत द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में की गयी सैन्य कार्रवाई (सर्जिकल ऑपरेशन) के बाद पंजाब सीमा पर सेना की सक्रियता बढ़ गई है।

पंजाब सरकार ने सीमा से सटे दस किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। बीएसएफ ने पाकिस्तान सीमा से सटे दस किलोमीटर तक के गांवों को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है।

सीमा पर व्याप्त तनाव को देखते हुए पंजाब सरकार में गुरूवार को कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई। पाकिस्तान की सीमा पर व्याप्त तनाव को देखते हुए पंजाब के फिरोजपुर में प्रशासन ने किसान मेला समाप्त करा दिया है।

पंजाब सरकार ने राज्य के पठानकोट व गुरदासपुर के अस्पतालों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने दोनों जिलों के उपायुक्तों को खुद अस्पतालों में जाकर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

सरकार ने दोनों अस्पतालों में तैनात सभी चिकित्सकों तथा पैरा मैडिकल स्टाफ की आगामी आदेशों तक छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसके अलावा इन जिलों के अस्पतालों के इंमरजेंसी वार्डों में पहले से दाखिल मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। भारत-पाक सीमा से सटे अस्पतालों में विभिन्न ग्रुपों के ब्लड स्टोर करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

बीएसएफ के जवानों का सीमा के आस-पास के गांवों में जमावड़ा भी प्रारम्भ हो गया है। सूत्रों के अनुसार सेना ने सभी कैंट क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार बीएसएफ ने बाघा बार्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को भी कैंसिल कर दिया है। भारत-पाकिस्तान की सीमा के आसपास ग्रामीणों को जाने से मना किया गया है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के उरी में पाकिस्तान समर्थित आंतकवादियों ने पिछले सप्ताह भारतीय सेना के सैन्य कैंप पर हमला कर दिया था जिसमें 18 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

इस घटना में सभी आत्मघाती हमलावर आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया था। इस घटना के बाद भारतीय सेना ने 28 सितम्बर की रात्रि में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर सर्जिकल ऑपरेशन किया जिसमें कई आतंकवादियों को मार गिराया है।

उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट

भारतीय सेना के पीओके में सैन्य कार्रवाई के बाद गुरूवार को दोपहर बाद प्रदेश में हाईअलर्ट जारी करते हुए सैन्य कार्यालयों, मंदिरों, उच्च न्यायालय सहित प्रमुख स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

बता दें कि गुरूवार को भारतीय सेना के डीजीएमओ की पत्रकारवार्ता के बाद 38 आतंकी के मारे जाने की सूचना देश में फैल गई। रक्षा मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश के छह कैम्प कार्यालयों अमेठी, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ में अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ पूरे प्रदेश में भी हाईअलर्ट जारी हुआ है। विधानसभा, हाईकोर्ट, न्यायालयों, रेलवे स्टेशनों, मंदिरों, पर्यटन स्थलों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में स्लीपर सेल्स का बड़ा नेटवर्क है और किसी बड़ी घटना के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। सैन्य कार्यवाई के बदले किसी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे है और खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है।

यह भी पढें
भारतीय फौज के सीमापार किए गए Surgical strikes की खबरें पढनें के लिए यहां क्लीक करें

https://www.sabguru.com/india-hits-pakistan-terror-launchpads-surgical-strikes-along-loc/

पीओके में घुसी भारतीय सेना,सर्जिकल अटैक में 30 से 35 आतंकी ढेर

https://www.sabguru.com/surgical-strike-pok-government-support-parties/

https://www.sabguru.com/country-safe-hands-pm-modi-says-venkaiah-naidu-surgical-strikes-loc/

https://www.sabguru.com/sonia-gandhi-hails-surgical-strikes-army-says-congress-supports-govts-stand/