चंडीगढ। सर्रे, ब्रिटिश कोलंबिया पुलिस ने एक इंडो कैनेडियन ड्रग गैंग को 45 लाख डॉलर (करीब 22 करोड़ रुपए) की ड्रग्स के साथ पकड़ा है।
सर्रे पुलिस के कम्युनिटी सर्विसेज ऑफिसर शॉन गिल और इन्वेस्टीगेटिव सर्विसेज ऑफिसर मैनी मान ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस गैंग से पकड़ी गई ड्रग्स सर्रे शहर में पकड़ी गई सबसे बड़ी खेपों में से एक हैं।
पुलिस ने एबोट्सफोर्ड निवासी प्रदीप हेयर की कार को रोक कर उसकी तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में हीरोइन, कोकीन, मैथ और अन्य ड्रग्स मिलीं। उसके बाद उनके एक ठिकाने की भी तलाशी ली गई तो और भी ड्रग्स मिलीं।