बीजिंग। दक्षिण ताइवान में आए भूकंप के दो दिन बाद मंगलवार को चार लोगों को जिंदा निकाला गया। इसमें एक आठ साल की बच्ची और अपने पति की लाश के नीचे दबी एक स्त्री शामिल है।
स्थानीय अधिकारियों का मानना है कि समय बितने के साथ जिंदा लोगों को निकाले जाने की संभावना कम होती जा रही है।
6.4 रिक्टर पैमाने के भूकंप में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। मरने वालों का आंकड़ा मंगलवार तक 40 तक पहुंच चुका है वहीं 107 लोगों के लापता होने की खबर है।
अकेले गुआन कॉम्प्लेक्स से ही 213 लोगों को निकाला गया है जिसमें से 38 की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। यह एक बहुमंजिला इमारत थी जो भूकंप के बाद भर-भरा कर गिर गई जिसमें कई लोग जिंदा दफन हो गए।
मेयर विलियम ले का कहना है कि अभी भी इमारत में 3 लोगों के दबे होने की आशंका है जिन्हें जिंदा निकाला जा सकता है। वहीं इमारत के निर्माणकर्ता पर प्रशासन मुकदमा चलाने पर विचार कर रहा है।