जोधपुर। तेज गर्जना के साथ सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम के छह हॉक विमानों ने गुरुवार को सूर्यनगरी के आसमान को भेदा।
मिरर फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए टीम के दो विमानों के पायलट ने देर तक एक-दूसरे से नजरें मिलाईं तो येंकी व शॉकवेव फार्मेशन ने आसमान की ऊंचाई का भेदा।
सूर्य किरण टीम के हैरतअंगेज करतब देखकर दर्शकदीर्घा में बैठे स्कूली बच्चे व लोग अचम्भित हो गए। वहीं आकाशगंगा स्काईडाइवर्स टीम ने 7 हजार फुट ऊंचाई से छलांग लगाकर आसमान में तिरंगा बनाकर सभी को चौंका दिया।
भारतीय वायुसेना की वर्षगांठ के अवसर पर वायुसेना की विश्व प्रसिद्ध सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम ने टीम लीडर विंग कमाण्डर अजीत कुलकर्णी के नेतृत्व में 16-16 अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
वहीं आकाशगंगा स्काई डाइविंग टीम ने भी 7 हजार फुट से छलांग लगाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस तरह दिखाए करतब
आसमान में तेज गति के साथ उड़ते विमान से एक के बाद एक कर चौदह आदमी हवा में कूद गए। गोली की रफ्तार से नीचे गिरते हुए इन सभी ने मुक्त आसमान में अपने करतब दिखाने शुरू कर दिए।
जोधपुर एयर बेस पर गुरुवार को इस टीम के सदस्यों ने बगैर किसी भय के धरती से काफी ऊपर अपने पैराशूट खोले तो तेजी के साथ नीचे आने की रफ्तार कुछ कम हुई।
इसके बाद कई तरह की फॉर्मेशन बनाते हुए लोगों की दिल जीत वे नीचे उतर आए। हवाई जहाज से छलांग लगाने वाले जांबाज इंडियन एयर फोर्स की आकाश गंगा टीम के सदस्य थे।