मुंबई। महेन्द्र सिंह धोनी की बायोपिक को लेकर कुछ खास बातें इसके दूसरे टीजर पोस्टर के रिलीज होने के बाद सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी रांची से शुरू होगी।
टीजर पोस्टर में सुशांत को एक स्टेशन पर बैठा दिखाया गया है। इसी तस्वीर का दूसरा एंगल जारी हुआ है जिसमें सुशांत को टीटी की ड्रेस पहने दिखाया गया है। बता दें कि धोनी बतौर टीटी भी रेलवे में नौकरी कर चुके हैं।
नीरज पांडे निर्देशिक इस फिल्म में धोनी का बचपन, स्कूल के दिन और खडग़पुर रेलवे स्टेशन की पहली नौकरी को दिखाया जाएगा। वैसे तो बॉलीवुड में साल 2016 बायोपिक के नाम रहने वाला है।
कारण कि कई बायोपिक इस साल रिलीज होने को तैयार हैं। अब तक तीन बायोपिक रिलीज हो चुकी हैं। सभी को बॉक्सऑफिस पर रिस्पांस अच्छा ही मिला है।
अगली बायोपिक होगी एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी। बुधवार को फिल्म का टीजर पोस्टर जारी किया था। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी के जीवन पर केंद्रित इस फिल्म का धोनी के प्रशंसकों के बीच खासा उत्साह है।
हालांकि यह फिल्म शुरूआत से लेकर अंत तक कई मौकों पर टलती रही है। ऐसे में जब टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है तो निश्चित रूप से फैन्स को खुशी होगी।