Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लालू परिवार को जमीन दान देने वाली चंद्रकांता देवी 11वीं दानकर्ता - Sabguru News
Home Bihar लालू परिवार को जमीन दान देने वाली चंद्रकांता देवी 11वीं दानकर्ता

लालू परिवार को जमीन दान देने वाली चंद्रकांता देवी 11वीं दानकर्ता

0
लालू परिवार को जमीन दान देने वाली चंद्रकांता देवी 11वीं दानकर्ता
Sushil Modi exposes another donor who gifted land to Lalu Yadav and family
Sushil Modi exposes another donor who gifted land to Lalu Yadav and family
Sushil Modi exposes another donor who gifted land to Lalu Yadav and family

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को चंद्रकांता देवी जमीन देने वाली 11वीं दानकर्ता हैं।

सुशील मोदी ने संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को आरोप लगाया कि राजधानी पटना के निकट बिहटा के कुंजवा मनेर निवासी राजेश्वर सिंह की पत्नी चंद्रकांता देवी ने लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती को 318 डिसमिल जमीन दान में दी थी।

उन्होंने कहा कि अपने ब्यान में मीसा भारती ने दावा किया है कि चंद्रकांता देवी उनकी सास है। भाजपा नेता ने कहा कि मीसा के ससुर राम बाबू पथिक हैं न कि राजेश्वर सिंह, ऐसे में चन्द्रकान्ता देवी उनकी सास नहीं हो सकतीं।

उन्होंने कहा कि चंद्रकांता देवी ने 8 दिसंबर 2006 को मौजा-निलाप मनेर, पटना की 8 लाख 6 हजार रूपए मूल्य (तत्कालीन मूल्य) की 318 डिसमिल जमीन दान में दिया था और गिफ्ट डीड में दान प्राप्तकर्ता के रूप में रोहिणी आचार्य का नाम है जिसपर मीसा भारती का गवाह के नाते हस्ताक्षर है।

उन्होंने कहा की आश्चर्यजनक रूप से गिफ्ट डीड में तस्वीर मीसा भारती की है और नीचे मीसा भारती ने गिफ्ट स्वीकार करने कि बात लिखी है।

चंद्रकांता देवी द्वारा 318 डिसमिल जमीन मीसा भारती को दान में दिए जाने पर सवाल उठाते हुए सुशील मोदी ने कहा कि मीसा भारती ने चंद्रकांता देवी की ऐसी क्या सेवा या मदद की जिससे खुश होकर उन्होंने अपनी संतानों के रहते हुए लालू यादव की पुत्री मीसा भारती को 318 डिसमिल जमीन दान कर दी?

भाजपा नेता ने कहा कि लालू परिवार को दान और वसीयत करने वालों का अंतहीन सिलसिला हैं जिनमें रघुनाथ झा, कांति सिंह, ललन चौधरी, हृदयानंद चौधरी, प्रभुनाथ यादव, मो. शमीम, सोफिया तबस्सुम, राकेश रंजन, सीमा वर्मा, सुभाष चौधरी तथा चंद्रकांता देवी शामिल हैं।