न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र को संबोधित करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यहां पहुंच चुकी हैं। सोमवार को वह 193 सदस्य वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाकर उसे करारा जवाब देंगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यूयार्क पहुंचीं।
वहीं पाकिस्तान के प्रधानंत्री नवाज़ शरीफ ने महासभा में अपने संबोधन के दौरान ज्यादा ध्यान कश्मीर पर ही केंद्रित रखा था। इसके जवाब में सुषमा अपने भाषण में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुद्दा उठाएंगी।
इससे पहले भारत की प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरूद्दीन ने कहा था कि आतंकवाद भारत के साथ-साथ विश्वभर के देशों के लिए प्राथमिक चिंता का विषय बन गया है।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधारों, सतत विकास, जलवायु परिवर्तन और शांति रक्षा जैसी अन्य प्राथमिकताओं को भी सूचीबद्ध किया और इन्हें महासभा के मौजूदा सत्र में भारत की प्राथमिकता बताया।
बीते रविवार की सुबह जम्मू कश्मीर के उरी में सैन्य शिविर पर जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों के हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में आतंकी बुरहान वानी का महिमामंडन कर सभी देशों से दखल देने की मांग की थी।
इसके अलावा शरीफ ने ‘सबूतों के बिना’ पाकिस्तान पर दोषारोपण करने पर भारत की निंदा की थी। साथ ही कहा था कि उरी में हुआ आतंकवादी हमला कश्मीर में हालात को लेकर लोगों की ‘प्रतिक्रिया’ का परिणाम हो सकता है।