Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ड्रामा करने में माहिर है सुषमा स्वराज : सोनिया गांधी – Sabguru News
Home Delhi ड्रामा करने में माहिर है सुषमा स्वराज : सोनिया गांधी

ड्रामा करने में माहिर है सुषमा स्वराज : सोनिया गांधी

0
ड्रामा करने में माहिर है सुषमा स्वराज : सोनिया गांधी
sushma swaraj doing drama, she's an expert at it, says sonia gandhi
sushma swaraj doing drama, she's an expert at it, says sonia gandhi
sushma swaraj doing drama, she’s an expert at it, says sonia gandhi

नई दिल्ली। ललितगेट के मुद्दे पर सुषमा स्वराज की सफाई से असंतुष्ट और सांसदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी ने सांसदों के साथ मिलकर शुक्रवार को एक बार फिर संसद परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि सुषमा स्वराज ड्रामा कर रही हैं और वे इसमें माहिर हैं।

जानकारी हो कि गुरुवार को लोकसभा में सुषमा स्वराज ने कहा था कि कैंसर पीड़ित महिला की मदद करके उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा है। मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहूँगी कि अगर वह मेरी जगह होतीं तो क्या करतीं।’ इसके जवाब में आज सोनिया गांधी ने कहा कि वो उस महिला की मदद करने के लिए अपना पूरा प्रयास करती, लेकिन कानून तोड़ कर नहीं।

sushma swaraj doing drama, she's an expert at it, says sonia gandhi
sushma swaraj doing drama, she’s an expert at it, says sonia gandhi

धरने में बैठे राहुल गांधी ने कहा कि चोरी जब होती है तो छिपकर होती है और सुषमा जी ने यही किया। जैसा सुषमा जी ने किया, वैसा सोनिया जी नहीं करती। सुषमा जी ने काफी अच्छा भाषण दिया, लेकिन यह खोखला था। सुषमा जी ने जो किया, वो छिपकर किया। सुषमा जी को बताना चाहिए कि मदद के बदले में ललित मोदी ने कितने पैसे दिए?

शुक्रवार को दिए गए धरने में संसद परिसर के अंदर महात्मा गांधी की मूर्ति के पास कांग्रेस सहित कई अन्य विरोधी दलों के नेता हाथों में बैनर लिए मौजूद थे। सभी ने सांसदों के निलंबन के मुद्दे के साथ सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग फिर दोहराई।