Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सुषमा स्वराज ने मास्को में चीन के विदेश मंत्री से की मुलाकात – Sabguru News
Home World Europe/America सुषमा स्वराज ने मास्को में चीन के विदेश मंत्री से की मुलाकात

सुषमा स्वराज ने मास्को में चीन के विदेश मंत्री से की मुलाकात

0
सुषमा स्वराज ने मास्को में चीन के विदेश मंत्री से की मुलाकात
Sushma Swaraj meets Chinese Foreign Minister in Moscow
Sushma Swaraj meets Chinese Foreign Minister in Moscow
Sushma Swaraj meets Chinese Foreign Minister in Moscow

मास्को/नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोमवार को रूस की राजधानी मास्को पहुंची जहां वह रूस, भारत, चीन (आर आई सी) समूह के विदेश मंत्रियों की त्रिपक्षीय बैठक में भाग लेंगी।

‘नमस्ते मास्को’, स्वराज ने मास्को पहुंचते ही एक ट्वीट में कहा। वह मास्को के लिए ईरान की राजधानी तेहरान से रविवार रात्रि को रवाना हुई थी। तेहरान से प्रस्थान करते समय स्वराज ने कहा था ‘खुदा हाफ़िज़ तेहरान’।

मास्को में आरआईसी विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले स्वराज ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ भेंट की और आतंकी मसूद अज़हर पर भारत के प्रयासों को संयुक्त राष्ट्र में उठाने और उसपर चीन के वीटो के विषय में चर्चा की। यद्यपि आधिकारिक तौर पर अभी तक इस भेंट का कोई ब्यौरा प्राप्त नहीं हुआ है, सूत्रों ने बताया कि द्विपक्षीय भारत चीन और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

अपनी दो देशों के यात्रा पर रवाना होने से पहले सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा था कि मास्को दौरे में वह रूस के स्मोलेंस्क मेडिकल अकेडमी के हॉस्टल में आग लगने से भारतीय छात्रा पूजा कल्लूर और करिश्मा भोंसले की मौत के मामले में अंतिम जांच रिपोर्ट पर चर्चा करेंगी। सुषमा ने कहा कि बैठक में वह श्रीनगर के यासिर का मुद्दा भी उठाएंगी जो रूस के कजान में मारा गया था।