नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपहृत भारतीय बच्ची सारा को छुड़वाने के लिए बहरीन सरकार को धन्यवाद दिया है।
पांच साल की सारा का अपहरण कथित रूप से मंगलवार को उस समय कर लिया गया था जब उसकी मां बच्ची को कार में छोड़कर दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी।
सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि मुझे खुशी है कि सारा को छुड़ा लिया गया। बहरीन धन्यवाद। सुषमा स्वराज ने बहरीन के विदेश मंत्री खालिद बिन अहमद अल खलीफा के समक्ष यह मुद्दा उठाकर सारा को छुड़वाने की अपील की थी।
इस मामले में बहरीन पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सारा को उसके परिवार के लोगों से मिलवा दिया है।