Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कन्नौज : पिता ने की बेटी की हत्या, प्रेमी को मारने का प्रयास – Sabguru News
Home Latest news कन्नौज : पिता ने की बेटी की हत्या, प्रेमी को मारने का प्रयास

कन्नौज : पिता ने की बेटी की हत्या, प्रेमी को मारने का प्रयास

0
कन्नौज : पिता ने की बेटी की हत्या, प्रेमी को मारने का प्रयास
suspected case of honour killing in Kannauj
suspected case of honour killing in Kannauj
suspected case of honour killing in Kannauj

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की तिर्वा कोतवाली थाना क्षेत्र में घर से भागे प्रेमी जोड़े को पकड़ कर पिता ने बेटी की हत्या कर दी और प्रेमी को भी मारने का प्रयास किया। प्रेमी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बिनारा गांव निवासी युवती का गांव के ही युवक जीतू से प्रेम संबंध था।

घर वालों को पता लगा तो युवती पर पाबंदी लगा दी और शादी तय कर दी गई। कथित तौर पर 18 जून को युवती का तिलक जाना था। लेकिन युवती प्रेमी के साथ पहले ही घर से भाग निकली।

पुलिस के अनुसार बीती रात युवती के पिता ने दोनों को गांव मटकेपुरवा से पकड़ लिया और रास्ते में प्रेमिका के पिता ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और रामपुर बिनौरा गांव के बाहर फेंक दिया।

पिता ने प्रेमी का भी गला दबाया और बेहोश प्रेमी को मरा समझकर चला गया। मंगलवार सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने युवक का शव और मरणासन्न युवती को देखा तो पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही तिर्वा सीओ अंबरीष भदौरिया और कोतवाली प्रभारी आलोक सिंह यादव घटना स्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं प्रेमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

जांच-पड़ताल व ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रेमिका के पिता को हिरासत में ले लिया है, जिसने जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।