इंफाल। मणिपुर के डिप्टी सीएम गाईखंघम गंगमेई के काफिले पर मंगलवार की सुबह 8.20 संदिग्ध आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह गंगमेई अपने सुरक्षा काफिले के साथ चुनाव प्रचार के सिलसिले में खोपुम जा रहे थे। वहां पर उन्हें पार्टी कार्यालय में झंडा फहराना था। इसी बीच आतंकियों ने बीच रास्ते में उनके काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमला डिप्टी सीएम गंगमेई के काफिले के आगे-आगे चल रहे रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर संदिग्ध आतंकियों ने त जिले के खोउम थाना क्षेत्र के तेंगखोजांग गांव के पास अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।
सूत्रों ने दावा किया है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं अपुष्ट खबरों के अनुसार एक सुरक्षा कर्मी के पैर में गोली लगने की बात कही जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर कर तलाशी अभियान तेज कर दिया।
हालांकि फायरिंग के बाद मौके से आतंकी फरार हो गए। माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे नगालैंड के आतंकी संगठन एनएससीएन (आईएम) का हाथ है। कारण घटना वाला इलाका एनएससीएन (आईएम) का प्रभाव क्षेत्र वाला माना जाता है।