अजमेर। यातायात पुलिस निरीक्षक चेतना भाटी ने अपने ही विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ षडयंत्रपूर्वक उसके पद प्रतिष्ठा और परिवार को नुकसान पहुचाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को अलवरगेट थाने में मामला दर्ज कराया है।
चेतना भाटी ने अलवर गेट थाने में दर्ज मामले में अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी पर मासिक बंदी वसूली करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह इसके लिए योग प्रशिक्षक ज्योति टाक को उकसा रहे हैं।
उन्होंने चौधरी पर योग प्रशिक्षक के साथ मिलकर उसके खिलाफ षडयंत्र रचने का भी आरोप लगाया है। चेतना भाटी ने अपनी रिपोर्ट में ज्योति टाक पर ब्लेकमेलर होने का आरोप लगाते हुए उसके सीआरपीएफ के अधिकारी के साथ भी नाजायज ताल्लुक होने का आरोप लगाया है।
उल्लेखनीय है कि योग ज्योति टाक पर चेतना भाटी के पुत्र का अपहरण करने तथा उसके पति को ब्लैकमेल करने का आरोप पहले ही लगा हुआ है। इस मामले में ज्योति टाक का आरोप था कि चेतना भाटी के पति हनुमंत सिंह भाटी ने उसे धोखे में रखकर शादी करने का प्रस्ताव रखने का आरोप लगाया था।
वहीं दूसरी ओर ज्योति टाक की ओर से चेतना भाटी पर कानून हाथ में लेते हुए ज्योति टाक का अपहरण करने उसके साथ मारपीट करने एवं नक दी छीनने का मामला पहले ही थाने में दर्ज है। चौधरी ने उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।