नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने रविवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ से जुड़े मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई है। साथ ही कहा कि डीडीसीए में मौजूद भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे।
रविवार को मीडिया से बात करते हुए बिहार के दरभंगा से भाजपा सांसद कीर्ति ने कहा कि डीडीसीए से जुड़े भ्रष्ट्राचार के खिलाफ उन्होंने अपनी लड़ाई जारी रखने का फैसला किया है। उन्होंने करीब चौबीस वर्षों तक पार्टी की तन-मन से सेवा की, लेकिन उन्हें यह नहीं बताया गया कि उनसे ऐसी क्या गलती हो गई कि पार्टी से निलंबन से पूर्व उन्हें जानकारी ही नहीं दी गई।
कीर्ति आजाद ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की इच्छा जताई है। अब वे प्रधानमंत्री मोदी के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। कीर्ति ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि भाजपा इस मुद्दे पर जल्द संसदीय दल की एक बैठक बुलाने जा रही है।
डीडीसीए के मुद्दे पर निलंबित भाजपा सासंद कीर्ति आजाद ने कहा कि उन्होंने डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष एवं मौजूदा वित्त मंत्री अरुण जेटली को करीब 200 पत्र व 500 ईमेल लिख चुके हैं। उनके मुताबिक वे इस मुद्दे को किसी के विरोध में नहीं उठा रहे हैं, उनका उद्देश्य तो सिर्फ भ्रष्टाचार से लड़ना है।