लखनऊ। आरएसएस पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा के कद्दवार मंत्री आजम खान पर आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने सोमवार को मुकदमा दर्ज करा दिया। उन्होंने सीजेएम लखनऊ के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
बताते चलें कि आजम खां ने रविवार को रामपुर में आईपीएस अधिकारी ठाकुर व आरएसएस के खिलाफ अभद्र भाषा और शब्दों का प्रयोग किया था।
इससे दुखी ठाकुर ने आजम पर पलटवार भी किया था और अपनी तीखी प्रतिक्रिया दर्ज कराई थी। सोमवार को ठाकुर ने इसकी शिकायत सीजेएम लखनऊ के समक्ष दर्ज कराई है।
सीजेएम हितेंद्र हरि ने शिकायत को परिवाद के रूप में दर्ज कर लिया है। यह आदेश भी दिया है कि सीआरपीसी की धारा 200 में बयान दर्ज करने के लिए 15 दिसंबर को ठाकुर कोर्ट में उपस्थिति रहें।
ठाकुर ने बताया कि खां ने व्यक्तिगत टिप्पणी के अतिरिक्त संघ पर भी अमर्यादित टिप्पणियां कीं। आरएसएस से जुड़ाव के कारण उन्हें संघ पर होने वाली अनुचित टिप्पणी से दुख हुआ।
यही वजह है कि उन्होंने धारा 500 आईपीसी में मानहानि और धारा 153, 153ए, 504, 505 आईपीसी के अधीन समाज में विद्वेष फैलाने वाला अपराध के तहत मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया है।