Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सुयश और किश्वर मर्चेन्ट का क्यूट लिप लॉक मोमन्ट – Sabguru News
Home Breaking सुयश और किश्वर मर्चेन्ट का क्यूट लिप लॉक मोमन्ट

सुयश और किश्वर मर्चेन्ट का क्यूट लिप लॉक मोमन्ट

0
सुयश और किश्वर मर्चेन्ट का क्यूट लिप लॉक मोमन्ट

टीवी इंडस्ट्री में बीते साल कि सबसे चर्चित शादी थी किश्वर मर्चेन्ट और सुयशप राय की शादी। जिसमें टीवी हर सितारा मौजूद था।

दोनों पहले जहां अपने अफयेर को लेकर चर्चा में रहते थे, तो वहीं अब दोनों अपनी मैरिड लाइफ को इंजॉय कर रहें है। इसका सबूत है हाल ही में किश्वर और सुयश का एक क्यूट लिप लॉक सीन, जिसकी पिक खुद सुयश ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की हैं। इस फोटो में दोनों के बीच का प्यार और इन्टीमिसी साफ झलक रही हैं।

आपको बता दे कि हाल ही में किश्वर ने वीजे अनुष्का डन्डेकर को उनके फ्रेन्ड्स के सोशल मीडिया के एक्सेन्ट को लेकर करारा जवाब दिया था। जबकि वहीं किश्वर इन दिनों जहां कलर्स के शो ‘सावत्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में बीजी है तो वहीं सुयश इन दिनों ‘पहरेदार पिया की’ की शूटिंग में बीजी हैं।