Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अब गांवों में भी शहरों की तर्ज पर कचरा प्रबन्धन – Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer अब गांवों में भी शहरों की तर्ज पर कचरा प्रबन्धन

अब गांवों में भी शहरों की तर्ज पर कचरा प्रबन्धन

0
अब गांवों में भी शहरों की तर्ज पर कचरा प्रबन्धन
ajmer zila pramukh vandana nogia
ajmer zila pramukh vandana nogia
ajmer zila pramukh vandana nogia

अजमेर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत जिले की 64 ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्राम स्वच्छ योजनान्तर्गत शहरों की तर्ज पर गांवों में सफाई व्यवस्था लागू कर गांवों की कायापलट करने के लिए जिला कलक्टर गौरव गोयल ने प्रथम चरण में 37 ग्राम पंचायतों में 4 करोड़ 15 लाख 88 हजार की वित्तिय स्वीकृतियां जारी कर दी है।

जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने बताया कि राजस्थान सरकार ने अब गांवों में भी शहरों की तर्ज पर कचरा प्रबन्धन करने हेतु 2 अक्टूबर से योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री ग्राम स्वच्छ योजना लागू करते हुए सफाई व्यवस्था शुरू की जाएगी। गांवों में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही ठोस कचरे का उचित प्रबन्धन किया जाएगा।

जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम स्वच्छ योजना का क्रियान्वयन महात्मा गांधी नरेगा योजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के मद से कर्न्वेजेन्स कर जिले में योजना शुरू की गई है।

योजना के मुख्य उदेश्य गांवो को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना, गांवों में स्वच्छता का वातावरण तैयार करना, जनसमुदाय को स्वच्छता के सम्बन्ध में जागरूक करना, ठोस कचरे के प्रबन्धन से पुनः प्रयोग में लाए जाने योग्य सामग्री व अनुपयोगी सामग्री को पृथक करना एवं इनका उपयोग करना है।

वर्तमान में मुख्यमंत्री ग्राम स्वच्छ योजना जिले की चयनित ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) 64 ग्राम पंचायतो में प्रारम्भ की जा रही है, जिसे बाद में सम्पूर्ण जिले में लागू की जावेगी। योजना की कार्यकारी ऐजेन्सी ग्राम पंचायते होगी।

महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत प्रत्येक 150 घरों के कलस्टर पर साफ-सफाई एवं कचरा संग्रहण हेतु दो श्रमिको को नियोजन किया जाएगा तथा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला मैट को स्वच्छता सखी के रूप में नियोजित किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम में कचरा संग्रहण मनरेगा योजना से गीला एवं सुखा कचरा हेतु अलग-अलग खड्डे बनाए जाएंगे। अभियान के तहत प्रत्येक 30-50 घरों पर एक सामुदायिक कचरा पात्र रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना के तहत नियोजित श्रमिको को मास्क, दस्ताने, ड्रेस जैकेट भी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना के तहत गांवों में मनरेगा योजना के तहत कचरा संग्रहण हेतु खड्डो का निर्माण एवं श्रमिको के नियोजन के लिए 37 ग्राम पंचायतों की स्वीकृतियां जिला स्तर से जारी कर दी गई। 2 अक्टुबर को चयनित ग्राम पंचायतों में नई व्यवस्था लागू करने के लिए शेष 27 ग्राम पंचायतों की स्वीकृतियां प्रक्रियाधीन है।

इन ग्राम पंचायतों स्वीकृतियां जारी

अंराई पंचायत समिति में देवपुरी, मनोहरपुरा, अंराई, आकोड़िया, छोटालाम्बा, मण्डावरिया व दादिया, पीसांगन पंचायत समिति में कालेसरा, तबीजी, दौराई, सराधना, मकरेड़ा, कडैल व नांद, भिनाय पंचायत समिति में चापानेरी, मसूदा पंचायत समिति अन्देरी देवरी, बरल द्धितीय, बेगलियावास, दौलतपुरा प्रथम, हरराजपुरा, जामोला, खरवा, श्रीनगर पंचायत समिति में घुघरा, कायड़, सेदरिया, कानाखेड़ी, गगवाना, हाथीखेड़ा, अजयसर, सिलोरा पंचायत समिति में नलू, सलेमाबाद, बान्दरसिन्दरी, नोसल, पाटन, मालियों की बाड़ी, करकेड़ी एवं रूपनगढ़ में नई व्यवस्था के तहत जिला कलक्टर गौरव गोयल ने स्वीकृतियां जारी कर दी है।