जयपुर। स्वच्छता अभियान की सोच एवं मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर जागरूक महिलाओं ने शनिवार को स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है।
इसके तहत वैशाली नगर स्थित आम्रपाली सर्किल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में श्रमदान कर आमजन से भी इस जनकल्याणकारी मुहिम में सहयोग करने की अपील की है।
जागरूक नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता जैन ने बताया कि दुनियां में जयपुर, जयपुर सांस्कृतिक धरोहर एवं चौड़ी सड़कों के लिए जाना जाता है। इसके गौरव को बनाये रखना हम सभी की व्यक्तिगत एवं सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन का मंत्र है एवं हमारे आसपास फैली गंदगी, कचरे के ढ़ेर विभिन्न संक्रामक बीमारियों के जनक है।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को साथ लेकर हमने समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता विकसित करने एवं कचरे का सही ढंग से निस्तारण करने की प्रवृत्ति लोगों में विकसित करने के यह प्रयास जारी रखे जाएंगे।