जयपुर। जयपुर में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इण्डिया की ओर से बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 शुरू हो गया।
एक माह तक चलने वाले सर्वे में जयपुर को साफ-सुथरा दिखाने के लिए नगर निगम ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसका असर स्वच्छता एप पर नजर आने भी लगा है।
स्वच्छता एप से 9097 लोग जुड़ चुके हैं, जबकि इसकी शुरुआत हुए कुछ दिन हुए हैं। इसके जरियेअब तक 1622 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें से 68 फीसदी समस्या निस्तारित होने का दावा किया जा रहा है। निगम अधिकारियों के मुताबिक शहरी विकास मंत्रालय की टीम जयपुर आएगी।
जानकारों का कहना है कि प्रतियोगिता में जयपुर नगर निगम स्वच्छता मोबाइल एप के जरिये आई शिकायतों को दूर करने को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दे रहा है, लेकिन इस पर काम करने वाले अधिक कर्मचारियों के पास भी स्मार्टफोन नहीं है।
एप के जरिये अगर जनता शिकायतें दर्ज भी करवा दे तो निगम के अधिकारी-कर्मचारी स्मार्ट फोन के अभाव में न तो शिकायत देख पाएंगे और न उसका निस्तारण कर पाएंगे।
ऐसे में इस सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग बनाना निगम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। प्रतियोगिता के लिए जयपुर के लोगों के पास रेंडम प्रणाली से कॉल आने शुरु हो जाएंगे और ये कॉल उन्ही लोगों के पास आएंगे जो स्वच्छता एमओयूडी एप पर है।