Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Swami Hirdaram maharaj 111th birth anniversary celebration
Home Rajasthan Ajmer स्वामी हिरदाराम ने मानव सेवा की अलख जलाई : महंत राममुनी

स्वामी हिरदाराम ने मानव सेवा की अलख जलाई : महंत राममुनी

0
स्वामी हिरदाराम ने मानव सेवा की अलख जलाई : महंत राममुनी
Swami Hirdaram maharaj 111th birth anniversary celebration at Shantanand udasin Ashram Pushkar
Swami Hirdaram maharaj 111th birth anniversary celebration at Shantanand udasin Ashram Pushkar
Swami Hirdaram maharaj 111th birth anniversary celebration at Shantanand udasin Ashram Pushkar

अजमेर। संत शिरोमणी स्वामी हिरदाराम साहेब की 111वीं जयंति के अवसर पर शांतानन्द उदासी आश्रम पुष्कर में बुधवार सुबह सुखमनी साहेब का पाठ, हवन यज्ञ, अरदास व आरती का आयोजन किया गया।

साधु संन्यासियों व अनुयायियों को भोजन प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर पुष्कर स्थित वृद्धा आश्रम में प्रसाद व आवश्यक सामग्री का भी वितरण किया गया।

Swami Hirdaram maharaj 111th birth anniversary celebration at Shantanand udasin Ashram Pushkar
Swami Hirdaram maharaj 111th birth anniversary celebration at Shantanand udasin Ashram Pushkar

इस मौके पर श्रद्धालुओं को प्रवचन करते हुए महंत राममुनी महाराज ने कहा कि स्वामी हिरदाराम एक सच्चे संत थे। उन्होंने अपने जीवन में मानव सेवा के संकल्प को लेकर माधव सेवा की।

उन्होंने बताया कि स्वामी कहते थे कि जीवन में छोटी-छोटी सेवा करने से मन में बुराई के विचार नहीं आते। सभी में अच्छाई देखों, आपकी बुराई अपने आप दूर हो जाएगी। ऐसे संत हमेशा ब्रह्माण्ड में रहकर सेवा करने वाले लोगों के साथ हमेशा खड़े रहते हैं।

इस अवसर पर प्रकाश मुलचन्दानी, मनीष प्रकाश, दिशा किशनानी, रमेश मोर्यानी, हरी चन्दनानी, गीता चन्दनानी, प्रियंका किशनानी, श्रीचन्द साधवानी, शकुंतला, निर्मला, व अन्य सेवादारी उपस्थित थे।

शहर में कई जगह हुआ प्रसाद वितरण

संत हिरदाराम साहिब के 111वें अवतरण दिवस पर अजमेर शहर में जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाम 5 बजे से शहर में 5 स्थानों स्टेशन रोड, डिग्गी बाजार, देहली गेट, गंज व स्वामी काॅम्पलैक्स पर प्रसाद वितरण किया गया। सभी ने संत के अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी।