Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
swami prasad Maurya hits back at nasimuddin siddiqui
Home Headlines बसपा में विचारधारा का कत्ल, बन गया औद्योगिक प्रतिष्ठान : मौर्या

बसपा में विचारधारा का कत्ल, बन गया औद्योगिक प्रतिष्ठान : मौर्या

0
बसपा में विचारधारा का कत्ल, बन गया औद्योगिक प्रतिष्ठान : मौर्या
swami prasad Maurya hits back at nasimuddin siddiqui
swami prasad Maurya hits back at nasimuddin siddiqui
swami prasad Maurya hits back at nasimuddin siddiqui

कानपुर। बहुजन समाज पार्टी छोड़ चुके पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद ने एक बार फिर बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में विचारधारा का कत्ल हो चुका है।

उन्होंने कहा कि पार्टी में अब केवल रूपया आने के स्रोत पर विचार होता है। वो यहीं नहीं रूके आगे कहा कि बसपा को बहन जी ने पूरी तरह से औद्योगिक प्रतिष्ठान बना दिया है। स्वामी प्रसाद के हमलों से अगर यह कहा जाय कि बसपा को नुकसान नहीं होगा तो अतिशयोक्ति होगा।

दरअसल बसपा के कद्दावर नेता व राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को कानपुर में पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या को कूड़ा कहा था। जिसके बाद खास बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्या ने बसपा पर जमकर भड़ास निकाली।

मौर्या ने कहा कि सिद्दीकी पहले यह बताएं कि मिशन में काम करने वाले आखिरकार पार्टी क्यों छोड़ रहे हैं या उन्हें क्यों निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी में विचारधारा का पूरी तरह से बहनजी ने कत्ल कर दिया है। अब पार्टी में वही नेता बचे है जो रूपया बटोरकर लाते हैं।

कभी जन्म दिन के नाम पर तो कभी कार्यक्रम के नाम पर वसूली की जा रही है। टिकटों को लेकर तो बोली लगाई जाती है। जिससे गरीब शोषित वर्ग का मताधिकार बेचा जा रहा है।

उन्होंने राजबहादुर, दीनानाथ भाष्कर, दद्दू प्रसाद, भागवत पाल, जुगुल किशोर, आर.के. चैधरी का नाम गिनाते हुए कहा कि इनकी कमियां सिद्दीकी व बहन जी बताएं।

इनकी एक ही गलती थी कि यह सभी लोग विचारधारा से काम करते थे। जिसे बहन जी बर्दाश्त नहीं कर सकी क्योंकि पार्टी अब पूरी तरह से औद्योगिक प्रतिष्ठान बन चुकी है।

भाजपा में जा सकते हैं मौर्या

स्वामी प्रसाद मौर्या ने बातचीत में आगे की रणनीति में कुछ खास नहीं बोले लेकिन इशारों-इशारों में एक ही बात कही कि जहां आम जनता का सम्मान होगा। वहीं पर स्वामी प्रसाद भी होगें। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कानपुर में संघ की बैठक के बाद भाजपा में स्वामी प्रसाद जा सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि स्वामी प्रसाद भाजपा के लिए फिट बैठते हैं और उनके नेताओं से कई दौर की बात हो चुकी है। अब केवल औपचारिकता बची है किसी भी समय स्वामी प्रसाद पार्टी में शामिल हो सकते हैं।