कानपुर। एसडी कॉलेज में वैश्विक आतंकवाद विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार को संबोधित करते हुए सुब्रहमण्यम स्वामी ने कहा कि भले ही जीएसटी बिल पास हो या नहीं हो, इंकम टैक्स को खत्म कर देना चाहिए। स्वामी के इस बयान से लोग भौंचक भी रहे।
भाजपा सांसद ने इस दौरान देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर भी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू की बजाय अम्बेडकर के नाम से पहले पंडित लगाना चाहिए। उन्होंने जवाहरलाल यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर सुभाषचंद्र बोस युनिवर्सिटी करने की भी बात कही। उन्होंने कश्मीर पर अपनी चिंता जताते हुए कहा कि वहां पर धारा 370 खत्म की जानी चाहिए और कश्मीरी पंडितों को भी फिर से बसाना चाहिए।
इनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त सैनिक भी तैनात किए जाने चाहिए। उन्होंने गुलाम कश्मीर को अपना बताते हुए उसे लेने की बात कही। इससे पहले उनके कानपुर पहुंचने पर नरोना चौराहे पर कांग्रेसियों ने उनके काफिले पर अंडे और टमाटर फेंकेँ। पुलिस ने इन लोगों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें शहर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए।