जयपुर। हिन्दू स्पिरिचुअल एंड सर्विस फाउंडेशन के द्वितीय हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला जयपुर के तहत शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद रथ यात्रा की शुरूआत हुई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने यात्रा को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। यात्रा 10 सितम्बर से 20 सितम्बर तक जयपुर शहर में एक हजार विद्यालयों और महाविद्यालयों में जाएगी।
इसका उद्देश्य, बालक बालिकाओं, युवाओं और तरुणों में स्वामी विवेकानंद के जीवन सन्देश को पहुंचाना है। जिससे उनमें राष्ट्र भक्ति की भावना का संचार हो सके।