

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी लव लाइफ के राज बताए हैं। स्वरा का मानना है कि पहली नजर में केवल आकर्षण हो सकता है, प्यार नहीं। उन्होंने कहा कि प्यार धीरे-धीरे होता है, जैसे एक पौधा धीरे-धीरे बढ़ता है।
उनसे जब पूछ गया कि उनका सीक्रेट सेलेब्रिटी क्रश किस पर है तो उन्होंने शाहरुख खान का नाम लिया। उन्होंने अपनी लव लाइफ का राज खोलते हुए बताया कि वे कॉलेज के दिनों में जिस लड़के को डेट कर रही थीं, उससे एक बार उन्होंने पूरा दिन झगड़ा किया था।
उन्होंने कहा मैं पार्क में गई वो मेरे पीछे आया तो मैंने वहां सबके सामने उससे झगडऩा शुरू कर दिया। इसके बाद मैं गुस्से में मेट्रो में बैठ गई तो वो वहां भी मेरे पीछे आ गया।
मैंने वहां भी सबके सामने उससे झगड़़ा किया। हम पूरा दिन लड़ते रहे। यह बहुत ही बचकाना हरकत थी। शादी से पहले प्री-मेरिटल रिलेशन्स के बारे में स्वरा ने कहा कि यह बहुत बेसिक और नॉर्मल चीज है।